T20 World Cup 2021: Aaqib Javed has picked India as the favourites to win | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-09 1,387



Now only a few days are left for the start of the T20 World Cup, for which the teams have also started preparations. Everyone is very excited for this World Cup, but what everyone is very much waiting for is India vs Pakistan which will be seen after 2 years. The last time these two teams were seen clashing was during the T20 World Cup in the year 2019, in which India disappointed Pakistan's supporters by registering an easy victory.This time also, knowing the reactions of the people regarding the clash between these two, the hearts of the fans of Pakistan's team can be broken.

टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का ही समय रह गया है जिसके लिए टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस विश्व कप लिए सभी बेहद उत्साहित है मगर जिसकी बात का सभी को बेहद इंतज़ार है वो है भारत बनाम पाकिस्तान का जो 2 साल के बाद देखा जाएगा। आखिरी बार ये दोनों टीम साल 2019 में टी20 विश्व कप के दौरान भिड़ती दिखाई दी थी जिसमे भारत ने एक आसान जीत दर्ज कर के पाकिस्तान के समर्थकों को निराश किया था। इस बार भी इन दोनों की भिड़ंत को ले कर लोगों की जो प्रतिक्रियाएं आई है उसे जान कर भी पाकिस्तान की टीम के चाहने वालों का दिल टूट सकता है।

#T20WorldCup2021 #IndvsPak #IndianCricketTeam